मुंगेर, नवम्बर 26 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर के किसान भवन में मंगलवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिपुल विप्लव,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, हवेली खड़गपुर ने की। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना था, जहां वे कृषि से जुड़ी नई जानकारियां प्राप्त कर सके और अपने अनुभव साझा कर सकें। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी पंचायतों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और नई तकनीकों की जानकारी लेकर लाभान्वित हुए। गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेर से आए वैज्ञानिक डा. बी. डी. सिंह ने किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों, उच्च उत्पादकता वाली उन्नत बीज किस्मों, खेती में उपयोगी तकनीकों, रबी मौसम की प्रमुख फसलों, कीट एवं व्याधि नियंत्रण के वैज्ञानिक उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानका...