झांसी, नवम्बर 22 -- रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के बागान, मसाले, औषधीय एवं सगंध पादप विभाग द्वारा ब्लॉक बड़ागांव जिला झांसी के बिरगुवां और पाडरी गांव के अनुसूचित जाति के किसानों को मसालों की उन्नत बीज की किस्में और एनपीके मिश्रण वितरित किया गया। कार्यक्रम में किसानों को धनिया की उन्नत किस्म एसीआर-2 - जो सब्जी और बीजीय मसाले दोनों के लिए उपयुक्त है। मेथी की किस्म एएफजी-3 - जो पाउडरी फफूंद, जड़ गलन रोग के प्रति प्रतिरोधी और मोटे बीज वाली है। बह भी प्रदान की गई, साथ ही फसल की शुरुआती बढ़वार एवं बेहतर उपज के लिए एनपीके मिश्रण भी दिया गया। कृषि वैज्ञानिकों ने मौके पर धनिया और मेथी की वैज्ञानिक खेती, पोषक प्रबंधन तथा रोग नियंत्रण के महत्वपूर्ण तरीकों पर किसानों को प्रशिक्षित किया। विश्वविद्यालय की यह पहल अनुसूचित जाति के किस...