बहराइच, सितम्बर 10 -- बहराइ,संवाददाता। महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के आडिटोरियम में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ।विशेषज्ञ चिकित्सकों व एमबीबीएस छात्रों ने वैश्विक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि हर बीमार तक बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं मिल सकें। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर संग चिकित्सकों की तैनाती को लेकर भी ठोस कदम उठाए जाएं। सेवानिवृत आईएएस शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना भी हर प्रदेशवासी के सहयोग से ही साकार होगी। संवाद कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों एवं छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि बायोटेक अनुसंधान, मेडिकल टूरिज्म व इनोवेशन के माध्यम से यूपी को वैश्विक स्वास्थ्य का केन्द्र बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। कहा कि विकसित भारत-वि...