बहराइच, मई 8 -- बहराइच, संवाददाता। एक वृद्ध घंटने के दर्द से लंबे समय से परेशान था। चलने में बड़ी कठिनाई हो रही थी। उसने कई विशेषज्ञों से इलाज कराया लेकिन सही नहीं हुआ। मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने घुटने का प्रत्यारोपण कर उसे नई जिंदगी दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही वह अपने पैरों पर खड़ा होगा। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदहा निवासी 65 वर्षीय ननकऊ के घुटने में काफी समय से दर्द था। उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही थी। वृद्ध ने जिले के कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ.संजय खत्री ने बताया कि घुटने का प्रत्यारोपण एक जटिल प्रक्रिया है। मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों डॉ. विनोद कुमार, एचओडी डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अमान ज्योति व उनकी टीम ने घुटने का प्रत्यारोपण कर म...