जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- सीएसआईआर-नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल) जमशेदपुर में आयोजित तीन दिवसीय क्रिटिकल मेटल्स कांग्रेस-2025 के दूसरे दिन क्रिटिकल धातुओं के वितरण और लाभ के साथ-साथ सप्लाई चेन और अंतरराष्ट्रीय नीति पर भी गहन चर्चा हुई। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों और भू-राजनीति में क्रिटिकल मेटल्स की भूमिका को देखते हुए ये विचार-विमर्श अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्य वक्तव्य स्वीडन के केटीएच संस्थान की प्रो. कुर्स्टिन फोर्सबर्ग द्वारा दिया गया, जो क्रिस्टलाइजेशन और प्रीसिपिटेशन तकनीकों की विशेषज्ञ हैं। उन्होंने क्रिटिकल रॉ मटेरियल प्रोसेसिंग में इन तकनीकों द्वारा उपलब्ध अवसरों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। वहीं, प्लेनरी लेक्चर एमआईटी यूएसए के प्रो. अमिल्टन बारबोसा बोटेल्हो जूनियर द्वारा क्रिटिकल मेटल्स के पृथक्करण हेतु सपोर्टेड ल...