गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), शिकोहपुर, गुरुग्राम द्वारा शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कृषि धन धान्य योजना एवं अन्य योजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने प्रसारण के दौरान कहा कि भारत सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन को सुखमय बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन कर रही है। सजीव प्रसारण के बाद एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र के विशेषज्ञों ने किसानों को खेती की नवीनतम तकनीकों और फायदों के बारे में विस्तार से बताया। कीट रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत सिंह ने बीज एवं मृदा उपचार के महत्व पर जोर दिया। उ...