गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को गुरुग्राम के पशु विज्ञान केन्द्र पर 13 से 19 मई तक सात दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 25 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को दुग्ध उत्पादन से संबंधित वैज्ञानिक विधियों से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने गाय और भैंस की उन्नत नस्लों, उनके उत्पादन व स्वभाव संबंधी गुणों, डेयरी पशुओं के आवास प्रबंधन, संतुलित पोषण, आंतरिक एवं बाह्य परजीवियों की रोकथाम, प्रजनन संबंधी समस्याओं के समाधान, टीकाकरण की अनिवार्यता एवं पशु उत्पादों के विपणन पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ बैंकिंग क्षेत्र व पशुपालन विभ...