सिद्धार्थ, अगस्त 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) व स्वास्थ्य विभाग से संबधित योजनाओं की मंगलवार को डीएम डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने बैठक में मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य व सीएमओ की हड्डी रोग, महिला एवं स्त्री रोग व सर्जरी विभाग के चिकित्सकों के साथ बैठक न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने सभी को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर न करें और न ही बाहरी दवा लिखें। सीएमओ व सीएमएस को समय-समय पर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। सभी ब्लॉकों में डिलीवरी प्वाइंट के लिए चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को क्रियाशील कराने का निर्देश दिया। सभी गर्भवती का प्रसव अस्पताल में कराने का निर्देश दिया। प्रसव घर पर होने पर अधीक्ष...