नोएडा, अक्टूबर 9 -- पहल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल संचलन प्रणाली को मजबूत करने में जुटा सुझाव लेकर जरूरत के हिसाब से नई विधि को डिजाइन किया जाएगा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहर में पार्क, हरित क्षेत्र, लॉन आदि स्थानों पर नई विधि से बारिश के पानी को बचाया जाएगा। इस कार्य में पर्यावरण विशेषज्ञों, गैर सरकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों की मदद ली जाएगी। सुझाव लेकर कंपनी के चयन के लिए निविदा जारी की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल संचयन प्रणाली को और मजबूत बनाने में जुटा हुआ है। अधिकारी के मुताबिक बारिश के पानी को बर्बाद होने से बचाने के लिए विशेषज्ञों के सुझावों पर जल संरक्षण की विधियों को आज की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। इसके साथ ही वर्षा जल संचयन की मौजूदा स्थिति और सिंचाई व्यवस्था का मूल्यांकन कर उसमें सुधार किया किया जा...