अयोध्या, अप्रैल 18 -- अयोध्या, संवाददाता। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जिले में नियमित रुप से ओपीडी की सेवा प्रदान करेगी। जिले के विभिन्न अस्पतालों में मेदांता अस्पताल के चिकित्सक मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिसमें डा. अनिवाश सिंह कार्डियोलॉजी प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को केयर और निर्मला हॉस्पिटल में, डा. रोमा प्रधान एंडोक्राइन सर्जरी दूसरे शुक्रवार को लोकप्रिय हॉस्पिटल, डा. अमित पाण्डेय मेडिकल ऑन्कोलॉजी दूसरे शनिवार को चिरंजीवी और निर्मला हॉस्पिटल में, डा. रोली श्रीवास्तव पीडियाट्रिक कार्डियो व डा. ऋचा तिवारी पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी चौथे बुधवार को कौशल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में, डा. सुनील शुक्ला न्यूरो सर्जरी चौथे शुक्रवार को निर्मला हॉस्पिटल में, डा. भरत सिंगल जीआई ऑन्कोलॉजी और बैरियाट्रिक सर्जरी पहले शुक्रवार को राज राजेश्वरी हॉस्पि...