काशीपुर, नवम्बर 15 -- काशीपुर, संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में आयोजित वार्षिक प्रमुख कॉन्क्लेव मंथन 2025 में देशभर से आए प्रतिष्ठित विशेषज्ञों, नवाचार नेताओं और कारपोरेट पेशेवरों ने इस बात पर विस्तृत चर्चा की कि संगठन किस प्रकार विचारों को दीर्घकालिक, प्रभावी और सतत मॉडल में परिवर्तित कर सकते हैं। शनिवार को आईआईएम परिसर में हुए इस आयोजन का शुभारंभ प्लेसमेंट एवं कारपोरेट रिलेशन चेयरपर्सन प्रो. उत्कर्ष के स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि इनोवेशन केवल बदलाव नहीं, बल्कि उद्देश्य, मूल्य-सृजन और जिम्मेदार स्केलिंग की समग्र प्रक्रिया है। वहीं प्लेसमेंट एवं कारपोरेट रिलेशन चेयरपर्सन प्रो. दीपक वर्मा ने कहा कि मंथन में हुई चर्चाएं आज के कारपोरेट जगत की बदलती अपेक्षाओं को स्पष्ट दर्शाती हैं। आज कंपनियां ऐसे नेताओं की तला...