जमुई, दिसम्बर 30 -- झाझा । निज संवाददाता प्रदेश का गौरव व जिले की शान माने जाने वाले जमुई जिले के झाझा स्थित नागी एवं नकटी डैमों के इन दिनों मानों काफी अच्छे दिन चल रहे हैं। खासकर,नकटी डैम के बारे में उपेक्षा व उदासीनता की शिकायत बीते दशकों से सामने आती रही है। किंतु,अब नकटी की किस्मत भी मानों करवट लेने में लगी है। उम्मीद की जानी चाहिए कि रामसर साइट के वैश्विक दर्जे से विभूषित नकटी झील नए साल में नए लुक में नजर आएगी। इसका काफी कुछ श्रेय झाझा के एनडीए विधायक सह पूर्व (एवं भावी) मंत्री दामोदर रावत को जाता है। वैसे तो झाझा प्रखंड की चौहद्दी में सगी बहनों सी पसरी नागी एवं नकटी जल संसाधन विभाग तथा पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग,राज्य सरकार के उक्त दो विभागों की सरपरस्ती में पलते-बढ़ते आए हैं। किंतु,अच्छी बात यह कि उक्त ऐतिहासिक जलाशयों...