जमुई, जनवरी 13 -- झाझा, निज संवाददाता झाझा रेलवे स्टेशन खादी का 'ब्रांड एंबेसडर' बनेगा,स्थानीय लोगों की ये उम्मीदें,अपेक्षाएं अब दम तोड़ती दिख रही है। इसकी वजह है कि झाझा स्टेशन पर खोला गया खादी का काउंटर का बीते कई महीनों से पूरी तरह ठप पड़ा है। उक्त स्टॉल पर खादी के आइटमों की जगह स्टॉल की सारी रैकें बिल्कुल खाली पड़ी नजर आ रही हैं। निष्क्रियता की कमोवेश यही स्थिति जमुई स्टेशन पर खोले गए काउंटर के मामले में भी नजर आ रही है। कई स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते डीपी,दिवाली आदि के बाद तो उक्त स्टॉलों पर किसी भी प्रकार की गतिविधि उन्हें नजर नहीं आई है। हालांकि,क्या रेल की उक्त महत्वाकांक्षी योजना जमुई जिले में फेल हो गई है के सवाल को दानापुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनि.डीसीएम) अभिनव सिद्धार्थ सिरे से नकारते हैं। किंतु,फिर बीते कई महीनों से...