बहराइच, अक्टूबर 3 -- विशेश्वरगंज। अति संवेदन शील गंगवल इलाके में मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। एक दर्जन से अधिक दुर्गा जी की मूर्तियों को पवित्र झूलाघाट सरोवर में विसर्जित किया गया। दुर्गा प्रतिमाओं का विशाल जुलूस अपने-अपने क्षेत्रों से निकलकर गंगवल कल्याण नाथ मंदिर पर एकत्रित हुआ। इसके बाद मां के जयकारों के साथ यह जुलूस मकबरे से होते हुए विसर्जन स्थल को रवाना हुआ। यह रास्ता क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाकों में से एक है। जिस कारण प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। गंगवल बाजार, पुरानी गंगवल बाजार, बद्रीपुरवा, गोसाई पुरवा, सेमरा, हरदही प्रानपति पुरवा, पंडित पुरवा, गांगूदेवर, दंदवलिया, राजापुर गिरंट और राणवरिया समेत लगभग आधा दर्जन मूर्तियां मकबरे के पास से होकर गुजरती हैं। सांप्रदायिक सौहा...