बागपत, नवम्बर 16 -- बामनौली गांव निवासी रालोद कार्यकर्ता विशु तोमर हत्याकांड में परिजनों ने यूपी पुलिस के सिपाही व एक महिला समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए दोघट थाने पर तहरीर दी है। आरोप लगाया कि बिजनौर में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही ने ही वीशू की लोकेशन एवं सीडीआर निकालकर उसकी हत्या कराई। विशु का शव चार नवंबर को खन्ना नगर थाना अंकुर विहार लोनी में पुलिस को मिला था। बामनौली गांव निवासी नरेश तोमर ने दोघट थाने पर रविवार को तहरीर देते हुए बताया कि उसका भतीजा विशु तोमर गत तीन नवंबर की दोपहर घर से बड़ौत के लिए गया था। जिसकी सात नवंबर को दोघट थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, लेकिन जब पुलिस के साथ परिजन विशु के नम्बर की सीडीआर निकलवाकर खन्ना नगर थाना अंकुर विहार लोनी गाजियाबाद पहुंचे, तो वहां पुलिस ने बताया कि चार नवंबर को एक युवक का शव मिला था...