औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- देव थाना क्षेत्र की विशुनबांध में डूबने से पड़रिया गांव के 70 वर्षीय सुखलाल भुइयां की मौत हो गई। उनके पुत्र बृजमोहन भुइयां ने बताया कि दो दिन पहले वे बकरी चराने निकले थे और उसके बाद लापता हो गए। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। गुरुवार को सरसों का पटवन करने पहुंचे लोगों ने नदी में उनका शव देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों व देव थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया गया, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...