गुमला, अगस्त 4 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुर से सटे बस्ती की सड़क इन दिनों कीचड़ और जलजमाव के कारण पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। यह दुर्दशा न सिर्फ बस्ती के आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है,बल्कि अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए भी यह रास्ता जानलेवा साबित हो रहा है।बरसात में सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि मरीजों को ठेले या खाट पर लिटाकर अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। रविवार को बीमार बिन्नू बड़ाईक को उनके परिजनों और पड़ोसियों ने खाट पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया। यह स्थिति अपवाद नहीं, बल्कि आम हो चली है। अधिकांश मरीजों को इसी तरह अस्पताल लाना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से सीएचसी से सटे बस्ती की कच्ची सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। बारिश होते ही रास्ता कीचड़ और तालाब में तब्दील हो जाता है। कई बार इस मुद...