गुमला, फरवरी 15 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। विशुनपुर थाना क्षेत्र के कोको टोली गांव के समीप स्कूटी दुर्घटना में तुमसे गांव निवासी अर्जुन उरांव (19), बुधपाल उरांव (18), अमर उरांव (17) और विकास उरांव (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों दोस्त एक ही स्कूटी पर सवार होकर बनारी बाजार जा रहे थे। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कूटी गार्डवाल से टकरा गई।दुर्घटना में बुधपाल उरांव का दाहिना पैर टूट गया,जबकि अर्जुन उरांव के चेहरे पर गंभीर चोट आईं। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...