गुमला, मई 2 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। विशुनपुर के नाबालिग आदिवासी लड़की के संग दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। 12वीं कक्षा में नाबालिग छात्रा ने बैंक ऑफ इंडिया विशुनपुर शाखा के कैशियर राजकुमार सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत करते विशुनपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़िता के मुताबिक वह कैशियर के घर में खाना पकाती थी। इसी क्रम में 18अप्रैल को जब वह खाना बना रही थी,तभी अचालक कैशियर ने उसके संग जर्बदस्ती दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। और कैशियर ने इस घटना की जानकारी किसी को न देने की धमकी दी। घटना के बाद नाबालिग डरी-सहमी घर गयी और उसने मां को घटना की पूरी जानकारी दी। लोक-लाज के डर में मां-बेटी चुपचाप थे। इस दौरान घर के अन्य सदस्यों को इसकी भनक लग गयी और परिजनों ने कैशियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया। इधर व...