गुमला, जुलाई 12 -- विशुनपुर। झारखंड सरकार के ड्रग्स के कुचक्र तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय विशुनपुर में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीओ शेखर वर्मा और थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। सीओ ने कहा कि नशा शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान का कारण बनता है। युवाओं को नशामुक्त भारत अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। थाना प्रभारी ने तंबाकू, शराब व अन्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। प्रधानाध्यापक मणि कुमार सिन्हा ने संकल्प को याद रखने की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...