गुमला, सितम्बर 6 -- विशुनपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को झारखंड सरकार की उन्नति का पहिया योजना के तहत प्रखंड के अंकुरी,आवंरा टोली,ओरया, चटकपुर, चिपरी सहित विभिन्न विद्यालयों के आठवीं कक्षा के 200 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने कहा कि साइकिल मिलने से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और उपस्थिति बढ़ेगी। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय जाकर मेहनत से पढ़ाई करने की अपील की।प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेशराम महतो ने बताया कि प्रखंड के लिए कुल 710 साइकिल आवंटित की गई हैं, जिनमें से अब तक लगभग 580 साइकिल का वितरण हो चुका है। मौके पर मुखिया रामप्रसाद बड़ाईक, शिक्षक बालेश्वर उरांव, ब्रह्मदेव उरांव, रोजालिया लकड़ा, छोटया उरांव समेत लाभार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी ह...