गुमला, अप्रैल 12 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर बीडीओ सुलेमान मुंडारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में संचालित जलापूर्ति योजना की मशीन कई महीनों से खराब पड़ी है। जिससे लोगों को पानी की गंभीर समस्या हो रही है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मशीन को शीघ्र दुरुस्त कर 15 अप्रैल तक पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए।बीडीओ ने बताया कि जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसे स्थानीय मुखिया व ग्रामीणों को हैंडओवर कर दिया गया है,और अब इसका संचालन मुखिया तथा जलसहिया की संयुक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने जलसहियाओं से कहा कि निर्धारित राशि कनेक्शनधारियों से लेकर पंप ऑपरेटर को भुगतान कर मशीन की मरम्मत कराएं, ताकि आने वाले गर्मी के ...