गुमला, सितम्बर 25 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। हिंडालको सीएसआर द्वारा बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत विशुनपुर सीएचसी में विशेष जागरूकता अभियान और पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व हिंडालको सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार ने किया। स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. सोनाली मिंज, बीपीएम मुकेश मिश्रा, बीटीम विकास मिंज, सीएसआर अधिकारी मनोज चौधरी, अनिल साहू, सहिया साथी और क्षेत्र के रजिस्टर्ड टीबी मरीज कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मौके पर सभी टीबी मरीजों को फूड पैकेट और पोषण किट वितरित किए गए। डॉ. सोनाली मिंज ने कहा कि टीबी का सही खान-पान और नियमित दवा सेवन से पूर्ण इलाज संभव है। मनोज कुमार ने बताया कि सीएसआर केवल इलाज तक सीमित नहीं, बल्कि मरीजों को जागरूक और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर करना लक्ष्य है । सीएसआर अधिकारी ...