गुमला, अगस्त 13 -- गुमला, संवाददाता। झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची और बाड़ी परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार विशुनपुर स्थित सुक्का बृजिया अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में तीन सौ लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर, सामान्य रोग, स्त्री रोग, मूत्र रोग, हड्डी एवं नस रोग तथा सुनने की जांच की गई। झारखंड स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य है कि शहर से लेकर गांव तक स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे।कार्यक्रम की सफलता में झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी का विशेष योगदान रहा। शिविर में द क्यूरेस्टा हॉस्पिटल के डॉ. रितु राशि, डॉ. सोनी कुमारी, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. आशीष पाल, राणा भट्टाचार्य, सार्थक मुखर्जी, वर्षा रानी, कलावती, खुशबू, अमलेश कुमार, निखि...