गुमला, अगस्त 1 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार और आयुष मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को विशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जोड़ों और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित 194 मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं।शिविर में डॉ. पूनम ज्योति मिंज ने संतुलित आहार,नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ यूरिक एसिड की समस्या आम है, जिससे जोड़ों में दर्द होता है।डॉ. रेनू तिर्की ने योग और हल्के व्यायाम को दर्द कम करने में सहायक बताया। उन्होंने कुछ आसान योगासनों का प्रदर्शन कर मरीजों को उसे अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉ. सुकृति कुमारी,योग प्रशिक्षक अनूप तिर्की व विभिन्न पंचायतों से सहिया उपस्थित थे। घाघरा सामुदायिक...