गुमला, जुलाई 12 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा हाई स्कूल मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर एक वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार 20 वर्षीय युवक आर्यन खेरवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक गुरदरी रांगे गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार आर्यन आधार कार्ड सुधार के लिए विशुनपुर जा रहा था। इसी दौरान कस्तूरबा हाई स्कूल के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद आर्यन ऑटो से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए विशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में आर्यन ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और ...