गुमला, अप्रैल 27 -- गुमला संवाददाता जिले के विशुनपुर स्थित विकास भारती के अम्बेडकर सभागार में रविवार संसदीय संकुल विकास परियोजना की बैठक आयोजित हुई। राष्ट्रीय संगठक वी.सतीश की अध्यक्षता वाले इस बैठक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर की गई। मौके पर राष्ट्रीय संगठक वी.सतीश ने कहा कि संकुल परियोजना के तहत तात्कालिक नहीं,बल्कि दीर्घकालीन बदलाव के लिए कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने किसानों और ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इस प्रयास में सहयोग करें और अपने गांव का विकास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गुमला जिले का विशुनपुर प्रखंड इस परियोजना के बड़े स्तर पर शुभारंभ का साक्षी बना है,जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आईएसडीजी के सीओ देवाशीष जे ने भी जनजातीय समुदाय के पलायन को रोकने और स्थानीय स्तर पर रो...