गुमला, अगस्त 14 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर के बनारी गूंगा टोली गांव में मंगलवार को धान के खेत में बकरी घुस जाने से नाराज चमरू उरांव ने गांव के ही वृद्ध दंपति अवध मुंडा व एतवारी मुंडा पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सीएचसी विशुनपुर में वृद्ध दंपति के प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 11बजे नशे में धुत चमरू उरांव पड़ोस के ही अवध मुंडा के घर पहुंचा और लात से दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुआ। घर के अंदर सो रहे पति-पत्नी पर टांगी से वार कर जख्मी कर दिया। वृद्ध दंपति जान बचाने के लिए घर से भागे। और गांव वालों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि शाम में किसी की बकरी चमरू के धान खेत में चली गयी और थोड़ा फसल को बर्बाद कि...