गुमला, अक्टूबर 9 -- गुमला प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में बुधवार को विशुनपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ, सभी पंचायत सचिव और अन्य पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित थे।बैठक में आवास योजना, मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं की उपलब्धियों और प्रगति की समीक्षा की गई। डीडीसी ने अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में संचालित कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए पंचायत सचिवों को निर्धारित समयसीमा में आवास निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उन्हें 15 अक्टूबर तक लक्ष्य पूरा करना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में भी इसी प्रकार की धीमी प्रगति देखी गई, जबकि विशुनपुर में...