गुमला, जनवरी 9 -- बिशुनपुर। थाना गेट के समीप शुक्रवार को डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की मौजूदगी में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में जिला खनन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक और थाना प्रभारी भी शामिल रहे। इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। बिना हेलमेट, लाइसेंस, बीमा व वैध कागजात के चल रहे दर्जनों वाहनों से करीब 61 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बॉक्साइट ढोने वाले ट्रकों के कागजात व फिटनेस की भी जांच हुई। नियम तोड़ने वालों को चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...