गुमला, जनवरी 9 -- गुमला, संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड सरकार और भारत ग्रामीण आजीविका फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा संचालित झारखंड हाई इम्पैक्ट मेगा वाटरशेड परियोजना के तहत शुक्रवार को विशुनपुर स्थित विकास भारती के तक्षशिला सभागार में लैंगिक समानता विषय पर दो दिनी आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रतिभागियों के स्वागत व परिचय से हुआ। विकास भारती के टीम लीडर राम कुमार चौधरी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। भारत ग्रामीण आजीविका फाउंडेशन झारखंड की जेंडर एक्सपर्ट एम बसुमतारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों और विषयों की जानकारी दी।प्रशिक्षण समाज में लैंगिक असमानता के प्रभाव,पुरुषत्व-स्त्रित्व,शक्ति, विशेषाधिकार व जिम्मेदारियों पर समूह चर्चा व प्रस्तुतीकरण हुआ। मौके पर स्थानीय बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने लैंगिक समानता को समाज ...