गुमला, जनवरी 15 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । विशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी फॉरेस्ट चेक नाका के समीप स्थित अंश मोबाइल सेंटर में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान में प्रवेश कर कई कीमती मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गए, जिससे दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।चोरी की वारदात के बाद चोरों की बेखौफ हरकत भी सामने आई। चोरों ने दुकान के सामने स्थित संचालक के होटल का ताला तोड़कर उसमें रखे अंडे व अन्य खाद्य सामग्री निकाली और दुकान के पीछे पकाकर इत्मीनान से खाकर चले गए। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।दुकान संचालक रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि उनके दुकान में चौथी बार चोरी हुई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में गहरी चिंता व्याप्त ...