गुमला, फरवरी 27 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर गुरूवार को उज्जना बिज्जना अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को अमल में लाया जा रहा है। आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विशुनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक में वन धन विकास केंद्र सेरका,जेहनगुटवा और बेती के सदस्यों के साथ चर्चा हुई। जिसमें इन केंद्रों की गतिविधियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने इमली प्रसंस्करण इकाई,लेमन ग्रास तेल उत्पादन इकाई और चिरौंजी प्रसंस्करण केंद्र का निरीक्षण भी किया।उपायुक्त ने करंज प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने,इमली प्रसंस्करण इकाई को सुदृढ़ करने और वन धन विकास केंद्रों के कार्यालयों के नवीनीकरण के निर्...