गुमला, अगस्त 9 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने की। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में 15 अगस्त के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बीडीओ ने बताया कि सुबह 6:30 बजे चिंगरी स्थित स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण होगा। झंडोतोलन का पहला कार्यक्रम सुबह सात बजे प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से शुरू होगा। जिसके बाद सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों एवं विद्यालयों में झंडोतोलन किया जाएगा। मुख्य समारोह प्रखंड कार्यालय मैदान में सुबह 9:45 बजे होगा। जहां झंडा फहराने के ब...