गुमला, जुलाई 30 -- विशुनपुर। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी ने वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड, आधार कार्ड त्रुटि और भूमि विवाद जैसी समस्याएं सुनीं। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि अन्य मामलों के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।बीडीओ की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष दिखा। उन्होंने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेकर समाधान का भरोसा दिलाया। आयोजन का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को आमजन तक सरलता से पहुंचाना और उनकी समस्याओं को दूर करना था। मौके पर सीओ शेखर वर्मा, कल्याण पदाधिकारी गणेशराम महतो, सुशील असुर, बड़ा बाबू बैग समेत कई कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...