आरा, मई 4 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । बड़हरा प्रखंड के विशुनपुर गांव स्थित सर्व कल्याण आश्रम में श्री पशुपतिनाथ बाबा जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को जल यात्रा निकाली गयी । जल यात्रा में हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ लाल-पीले परिधान में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया । जल यात्रा में शामिल श्रद्धालु पैदल और वाहनों से बबुरा गंगा नदी घाट पहुंच स्नान कर उपस्थित आचार्यों की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर कलश में गंगा जल भर आश्रम के प्रांगण में लाया गया। इस मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान में रविवार के दिन पंचाग पूजन और मंडप प्रवेश आगामी पांच मई को अरणिमंथन और ग्रहयाग एवं 12 मई को पूर्णाहुति और भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। इस मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन करने में...