गुमला, मई 15 -- विशुनपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित 2हाई स्कूल परिसर में बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के प्रखंड संसाधन केंद्र विशुनपुर द्वारा प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में सिंगल और डबल कैरम मुकाबले कराए गए। प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा नवम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अंडर-17 बालिका सिंगल में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की मनीता कुमारी विजेता रहीं। वहीं डबल कैरम में खुशबू व नेहा ने जीत दर्ज की। बालक वर्ग अंडर-17 सिंगल में प्लस टू हाई स्कूल विशुनपुर के आकाश उरांव ने बाजी मारी जबकि डबल में आकाश व सुकरा उरांव विजेता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...