गुमला, मई 12 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । विशुनपुर थाना क्षेत्र के हाकाजांग गांव के पास जंगल में रविवार को एक युवक का शव सखुआ पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतक की पहचान 20 वर्षीय जयप्रकाश सिंह,पिता बहादुर सिंह लातेहार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार जयप्रकाश पिछले डेढ़ महीने से हाकाजांग गांव में अपनी मंगेतर पूजा कुमारी के घर में रह रहा था। दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध था और वे अक्सर एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। शनिवार दोपहर जयप्रकाश अचानक घर से निकला और जंगल की ओर चला गया। देर शाम जब वह वापस नहीं लौटा,तो खोजबीन शुरू हुई और रविवार को उसका शव पेड़ से लटका मिला। मृतक के पिता ने बताया कि जयप्रकाश की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी। उसे...