गुमला, जुलाई 4 -- विशुनपुर। जतरा टाना भगत पुस्तकालय संचालन समिति का बैठक गुरूवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित हुई। मौके पर बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने कहा कि पूरे झारखंड राज्य में सिर्फ गुमला जिला की एक ऐसा जगह है जहां सभी प्रखंड मुख्यालय में पुस्तकालय का संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का संचालन होने से सभी प्रखंड के विद्यार्थियों को अपने प्रखंड मुख्यालय में ही पढ़ाई करने के लिए तमाम संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध हो गया है। जिससे आने वाले दिनों में यहां के विद्यार्थी कई अच्छे जगह पर पहुंच पाएंगे। फलस्वरूप इस पुस्तकालय का संचालन के लिए समाज का सहयोग बहुत जरूरी है,बिना सामाजिक सहयोग के इसका संचालन नहीं हो पाएगा। मौके पर संचालन समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद बड़ाइक,सीताराम खेरवार संतोष उरांव अनिल असुर, राजू भगत, भीम बड़ाइक, प्रीति कुमारी अम...