गुमला, सितम्बर 22 -- विशुनपुर। विशुनपुर थाना क्षेत्र के रेहे टोली गांव में सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में25 वर्षीय बबलू साहू को पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। घटना उस समय हुई जब बबलू साहू अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ा था। पिकअप गाड़ी चिंगरी गांव के पास बनारी की ओर से आ रही थी। पिकअप चालक ने एंबुलेंस को धक्का मारते हुए भागने की कोशिश की। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बबलू साहू को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर गुमला रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...