गुमला, सितम्बर 12 -- विशुनपुर प्रतिनिधि विशुनपुर प्रखंड के दूरस्थ जानहुपाठ और बैठत गांव में सड़क निर्माण के बाद लगभग 900आदिवासी परिवारों को अब आसानी से आवागमन की सुविधा मिल गई है। यह क्षेत्र पहले नक्सलियों की बूट और बंदूक की गोलियों की ताड़ाहत के लिए जाना जाता था और सड़क के अभाव के कारण ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक आने-जाने में काफी कठिनाई होती थी। जानहुपाठ से बैठत तक पांच किमी सड़क न होने के कारण ग्रामीण कई वर्षों से परेशान थे। इस समस्या के समाधान के लिए 2023 में क्षेत्र के विधायक और राज्य कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से मुलाकात कर सड़क निर्माण की मांग की गई। विधायक की अनुशंसा के बाद सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली। 23 नवंबर 2023 को सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ और दो साल की मेहनत के बाद यह सड़क तैयार होकर उद्घाटन के बाद ग्रामीणों के लिए खोल ...