गुमला, जुलाई 21 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के रामझरिया पाठ निवासी 51 वर्षीय किसान झागर असुर की शनिवार शाम धरधरी नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।मृतक की पत्नी बुधनी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति सुबह खेत पर हल चलाने गए थे। दोपहर में वह खाना लेकर खेत पर पहुंचीं। भोजन के बाद करीब दो से तीन बजे के बीच झागर असुर ने कहा कि वह बैल को नदी में नहला कर खुद भी नहा कर घर आएंगे। इसके बाद वे बैल लेकर धरधरी नदी की ओर चले गए,जबकि बुधनी देवी घर लौट गईं।शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो पत्नी उन्हें देखने नदी की ओर गईं। वहां बैल खुले में चर रहा था और झागर असुर के कुछ कपड़े नदी किनारे पड़े मिले। इसके बाद गांववालों को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नदी में खोजबीन शुरू की। जहां दे...