गुमला, अगस्त 26 -- विशुनपुर प्रतिनिधि । खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत एसएस 2 स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय तीन दिनी खेल प्रतियोगिताओं का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसआई प्रमोद कुमार और नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में लगभग 800 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। एसआई प्रमोद ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना,अनुशासन और टीम स्पिरिट का विकास करना है। साथ ही ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना है। प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स और समूह खेलों की विभिन्न विधाएं शामिल थीं। एथलेटिक्स में सौ, दो सौ,चार सौ, छह सौ, आठ सौ और 1500 मीटर दौड़ के साथ 4x400 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लेते हुए अपने खेल कौशल का शानदार ...