गुमला, मई 6 -- विशुनपुर प्रतिनिधि विशुनपुर प्रखंड के कोटठोकवा चढ़ान के समीप सोमवार को एक ओवरलोड पिकअप वाहन के पीछे लुढ़कने से उसमें सवार 40 वर्षीय महिला बंसती नगेसिया गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में महिला गिर पड़ी और पिकअप का चक्का उसके बाएं पैर पर चढ़ गया। जिससे उसका पैर बुरी तरह कुचल गया। जुड़वानी गांव की रहने वाली बंसती नगेसिया के साथ यह घटना उस समय हुई जब वह अन्य ग्रामीणों के साथ सब्जी बेचने के लिए बनारी बाजार जा रही थी। पिकअप में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे और कई महिलाएं रेलिंग पकड़कर बाहर लटक रही थीं। चढ़ान पर वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह पीछे लुढ़कने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक की सूझबूझ से वाहन पलटने से बच गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सीएचसी विशुनपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर...