गुमला, अप्रैल 20 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर थाना क्षेत्र के गुंगाटोली के पास रांची-नेतरहाट मुख्य मार्ग पर बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शनिवार की शाम उस वक्त हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक से शराब के नशे में धुत होकर चटकपुर से बनारी की ओर जा रहे थे। घायलों में लंगडाटांड़ निवासी नागेश्वर बृजिया (27वर्ष),तुसरुकोना निवासी दिनेश उरांव (30वर्ष) और सुनील बृजिया (29 वर्ष) शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवकों ने बॉक्साइट ट्रक तेज गति में ओवरटेक करने की कोशिश की। जिससे ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई और तीनों सड़क पर गिर पड़े।स्थानीय ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को विशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सुनील बृजिया की हालत गं...