गुमला, मई 27 -- गुमला। विशुनपुर थाना क्षेत्र के जमती से जब्त 176 गौवंशीय पशुओं का सोमवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अरुण प्रताप सिंह की देख रेख में टीकाकरण किया गया। पशुओं को एफएमडी,एलएसडी वैक्सीन व इयर टैगिंग की गई। सभी पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र थाना को सौंपे गए। इस दौरान कई पशु चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे। गुमला में कुएं में डूबने से वृद्ध की मौत सदर थाना क्षेत्र के तेलगांव कुंबा टोली निवासी 65 वर्षीय मंगल उरांव की कुएं में डूबने से मौत हो गई। सोमवार को दोपहर वे कुएं के पास गए थे, इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से गिर पड़े। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सर्पदंश से युवती की तबीयत बिगड़ी गुमला। सदर थाना क्षेत्र के डीएसपी रोड मुरली बगीचा निव...