गुमला, अक्टूबर 10 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । विशुनपुर प्रखंड के तुमसे,अरंगलोया, बड़ी समदरी, छोटी समदरी और हेसराग गांव के जनजातीय किसानों के लिए आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उन्नत कृषि आधारित आय संवर्द्धन परियोजना के तहत आयोजित किया गया। जिसमें किसानों को आधुनिक तकनीकों से खेती करने के तरीके सिखाए गए।प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने रबी मौसम की फसलों की उन्नत खेती विधियों पर विस्तार से जानकारी दी। इसमें बीज उपचार की प्रक्रिया,खरपतवार नियंत्रण, खाद व उर्वरक का संतुलित उपयोग, तथा कीट और रोग नियंत्रण के आधुनिक उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही श्री विधि से धान की खेती,जैविक खेती और औषधीय पौधों के संरक्षण जैसी टिकाऊ कृषि पद्धतियों पर विशेष जोर दिया गया। फाउंडेशन की टीम ने बताया कि इन तकनीकों स...