गुमला, अक्टूबर 9 -- गुमला संवाददाता। जिले में महिलाओं की उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत बुधवार को विशुनपुर प्रखंड परिसर में क्रिस्प आलू चिप्स प्रसंस्करण इकाई का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह इकाई पीवीटीजी वन धन विकास केंद्र जेहनगुटवा के अंतर्गत संचालित होगी और इसमें 95 महिलाओं द्वारा कार्य किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में डीडीसी दिलेश्वर महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने महिलाओं को जागरूक और प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि यह पहल महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने और उनकी उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने गुणवत्ता सुनिश्चित करने और व्यापारिक दक्षता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। वहीं विशुनपुर बीडीओ ने उपस्थित महिलाओं को...