गुमला, सितम्बर 4 -- गुमला। जिले के विशुनपुर प्रखंड के मदार के पास डिपा में बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार छह लोगों में से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस 108 से सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया।घायल अविनाश किंडो ने बताया कि कार में उसके साथ जेने राइन और जितिया उरांव सहित कुल छह लोग सवार थे। करौंदाबेड़ा से बिशुनपुर लौटते समय अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं,जबकि शेष यात्रियों को मामूली चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...