गुमला, जुलाई 3 -- विशुनपुर। विशुनपुर प्रखंड मुख्यालय का क्षेत्र विगत एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा है। प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रांसफार्मर सप्ताह पूर्व जल गया,तब से प्रखंडवासी अंधेरे में रहने को विवश है। प्रखंड मुख्यालय के ट्रांसफर्मर के जबाब दे जाने की जानकारी लोगों ने बिजली विभाग को दी है,लेकिन अब तक कोई पहल-प्रयास नहीं दिखा है। इधर बिजली विभाग की शिथिलता को भांपते स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा कर ट्रांसफार्मर लाने की तैयारी में जुटा है। बिजली के नदारद रहने की वजह से पेयजलापूर्ति भी बाधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...